हल्द्वानी में सिरफिरे युवक ने माता-पिता और बहनों पर इस चीज से किया जानलेवा हमला,विरुद्ध केस दर्ज’’
Mar 24, 2025, 13:44 IST
|

हल्द्वानी - ( जिया सति ) हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। एक सिरफिरे युवक ने अपने माता-पिता और बहनों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे परिजन घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी युवक सुनील के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, महिला ने तहरीर देकर बताया कि 19 मार्च को आरोपी सुनील ने लोहे की रॉड लेकर माता-पिता, छोटी बहन और उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। दरांती और लोहे की रॉड मारकर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि बचाव करने पर आरोपी युवक सुनील ने परिवार के सभी सदस्यों पर दरांती से हमला कर दिया।

घायलों को बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां माता-पिता के सिर पर टांके आए। महिला ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई थी। उसके पिता फल का ठेला लगाते हैं। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
WhatsApp Group
Join Now