Kedarnath Dham - केदारनाथ मंदिर समिति का बड़ा फैसला ,अब रात 10.30 बजे तक खुले रहेंगे बाबा केदार के द्वार ! 

 | 

Kedarnath Dham -  केदारनाथ धाम में उमड़ रहे श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए दर्शनों की अवधि पहली पारी में दो और दूसरी में तीन घंटे बढ़ा दी गई है। अब श्रद्धालु देर रात तक बाबा के दर्शन कर सकते हैं। लेकिन, लाइन में लग चुके श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर, मंदिर के कपाट तब तक खुले रखे जाएंगे, जब तक कि अंतिम श्रद्धालु दर्शन नहीं कर लेता। फिर भले ही तय अवधि से अधिक समय तक मंदिर के कपाट खोले रखने पड़ें।

लगातार बारिश व कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रतिदिन बीस हजार के आसपास श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को केदारपुरी पहुंच रहे हैं। इससे दर्शनों के लिए तीन-तीन किमी लंबी लाइन लग जा रही है। श्रद्धालु बेस कैंप स्थित हेलीपैड से सरस्वती पुल होते हुए मंदिर तक लाइन में लगकर घंटों अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इससे उन्हें खासी दिक्कतें भी झेलनी पड़ रही हैं। उनकी इसी परेशानी को देखते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने दर्शनों की अवधि में पांच घंटे की बढ़ोत्तरी की है। नई व्यवस्था के अनुसार श्रद्धालु अब पहली पारी में सुबह चार से दोपहर बाद तीन बजे तक और दूसरी पारी में शाम चार से रात 10:30 बजे तक बाबा के दर्शन कर सकते हैं।