ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की शिक्षिका हिमानी बिंजोला को पत्रकारिता में पी.एच.डी. की मिली उपाधि

 | 
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका हिमानी बिंजोला को पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। वह सात सालों से असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। वह पहले कई सालों तक प्रमुख अखबारों में कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया का लोगों के विचारों और सरकार की नीतियों पर प्रभाव विषय पर शोध किया है। शनिवार को ग्राफिक एरा विवि में वरिष्ठ पत्रकार व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. गिरजा शंकर शर्मा ने एक्सटर्नल एक्सपर्ट के रूप में परीक्षा के बाद कहा कि वह बहुत बड़ी संख्या शोध ग्रंथों का मूल्यांकन कर चुके हैं, हिमानी बिंजोला का शोध ऊंचे स्तर का है। बिंजोला ने पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर डा. सुभाष गुप्ता के निर्देशन में यह शोध किया है। आखिरी परीक्षा में सफलता के तुरंत बाद डा. हिमानी बिंजोला को पीएचडी का प्रमाण पत्र सौंप दिया गया। इस दौरान कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया, डीन रिसर्च डा. कमलेश सिंह, डीन स्कूल ऑफ डिजाइन डा. ज्योति छाबड़ा, डीन एलाइड साईंस डा. विजय कुमार, विभागाध्यक्ष डा. राहुल राज, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला, विदुषि नेगी, अकृति ढोंडीयाल, ताहा सिद्धकी भी मौजूद रहे। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने उन्हें बधाई दी है।