हल्द्वानी -  पंत पार्क में ऐसे मनाई गई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 134 वी जयंती

 | 

हल्द्वानी - आज पूरे उत्तराखंड में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 134 वी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है वहीं आज हल्द्वानी के पंत पार्क में भी गोविंद बल्लभ पंत की जयंती मनाई गई जहां लोगों ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया।

इस अवसर पर गोविंद बल्लभ पंत जयंती के संयोजक गोपाल सिंह रावत और हल्द्वानी के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र रौतेला ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पंत जयंती के संयोजक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को देश कभी भुला नहीं पायेगा आजादी के नायक रहे । 

गोविंद बल्लभ पंत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ देश के गृहमंत्री तक के बाद बागडोर संभाल कर देश को आगे ले जाने का काम किया है। यही कारण है  की आज गोविंद बल्लभ पंत को उत्तराखंड का पर्वत पुत्र कहा जाता है। उनके द्वारा किए गए विकास कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है।