देहरादून - यहां मिले 11 IFS अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल विभाग में भी हडकंप

 | 

देहरादून - उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। राजधानी देहरादून में एक साथ 11 वरिष्ठ आइएफएस अधिकारियों में कोरोना की पुष्टी होने से हड़कंप मच गया। सभी आइएफएस अधिकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में ट्रेनिंग के लिए आये थे। कोरोना पॉजिटिव की पुष्टी होने के बाद सभी को एफआरआइ परिसर स्थित एक हॉस्टर में आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही उनके साथी अधिकारियों की भी जांच की गई हैं।

अकादमी के अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी (Dr. SK Awasthi) ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 48 अधिकारियों का दल पहले लखनऊ ट्रेनिंग पर था। इसके बाद दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गया। दिल्ली से जब यह दल देहरादून के लिए आया तो सभी के सैंपल लिए गए थे। जिसमें आठ अधिकारी संक्रमित पाए गए थे।
यहां आने के बाद फिर से सभी की सैंपलिंग की गई तो फिर चौंकाने वाली रिपोर्ट मिली। इस बार तीन अन्य के साथ संक्रमितों की संख्या 11 पहुंच गई है। कुल मिलाकर 11 आइएफएस संक्रमित हो गए हैं। जिससे मेडिकल विभाग में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इनके अलावा सात अन्य लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।