रुद्रपुर- यहां इस अधिकारी को मास्क न पहनना पड़ा भारी, सीनियर अफसर के की ये कार्यवाई

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए जिला अधिकारी ने लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है। यही नहीं इसके लिए व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की गई है। बावजूद इसके खुद रुद्रपुर के
 | 
रुद्रपुर- यहां इस अधिकारी को मास्क न पहनना पड़ा भारी, सीनियर अफसर के की ये कार्यवाई

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए जिला अधिकारी ने लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है। यही नहीं इसके लिए व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की गई है। बावजूद इसके खुद रुद्रपुर के प्रभारी तहसीलदार मास्क का प्रयोग करते नहीं दिखाई दिए। इसपर तहसीलदार का चालान काट दिया गया।

एडीएम ने काटा चालान

जानकारी मुताबिक प्रभारी तहसीलदार को बिना मास्क के अपर जिलाधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल ने देखा तो तत्काल उनके खिलाफ कार्यवाई की। प्रभारी तहसीलदार का ₹200 का चालान काटा गया। इसके साथ ही एडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें और लोगों को भी यह संदेश दे।