देहरादून- अब घर बैठे देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, सरकार ने तैयार की ये नई योजना

कोरोना के प्रकोप के कारण इन दिनों उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में चहल पहल कम है। गत वर्षो के मुताबिक इस वर्ष श्रद्धालु कम पहुंच रहे है। कोरोना के डर से इस वर्ष प्रदेश के पर्यटन और चारधाम यात्रा दोनो पर ही गहरा असर पड़ा है। इन हालातों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए
 | 
देहरादून- अब घर बैठे देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, सरकार ने तैयार की ये नई योजना

कोरोना के प्रकोप के कारण इन दिनों उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में चहल पहल कम है। गत वर्षो के मुताबिक इस वर्ष श्रद्धालु कम पहुंच रहे है। कोरोना के डर से इस वर्ष प्रदेश के पर्यटन और चारधाम यात्रा दोनो पर ही गहरा असर पड़ा है। इन हालातों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने चारो धामों के दर्शन के लिए एक नई योजना तैयार की है। इस योजना से देश-विदेश के श्रद्धालु घर बैठे ही बदरीनाथ धाम के साथ ही उत्तराखंड के चारों धामों के प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन कर पाएंगे। इसको लेकर बदरीनाथ धाम में कैमरे लगाने शुरू हो गए हैं।

देहरादून- अब घर बैठे देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, सरकार ने तैयार की ये नई योजना

इन धार्मिक स्थलों के भी होंगे लाईव दर्शन

श्रद्धालुओं को लाइव दर्शन कराने के लिए उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड द्वारा बदरीनाथ धाम के ठीक सामने अलकनंदा के दूसरे छोर पर कैमरा स्थापित किया जा रहा है। इससे बदरीनाथ के सिंहद्वार के साथ ही आसपास के दर्शनीय स्थलों के लाइव दर्शन कराए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के सीईओ बीडी सिंह के अनुसार श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम के समीप माणा गांव, भीम पुल, माता मूर्ति, नारद कुंड, तप्त कुंड, व्यास गुफा, नीलकंठ, वसुधारा, शेषनेत्र के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के महात्म्य के बारे में बताया जाएगा। बदरीनाथ के साथ ही केदारनाथ, गंगोत्री व यमनोत्री मंदिरों के भी लाइव दर्शन की योजना है।