उत्तराखंड- पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बदरीनाथ धाम का ऐसे होगा सौंदर्यीकरण, 424 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को विकसित करने के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए 424 करोड़ का मास्टर प्लान उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार किया गया है। इस प्लान के मुताबिक तीन चरणों में बदरीनाथ में सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ पहुंच
 | 
उत्तराखंड- पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बदरीनाथ धाम का ऐसे होगा सौंदर्यीकरण, 424 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को विकसित करने के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए 424 करोड़ का मास्टर प्लान उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार किया गया है। इस प्लान के मुताबिक तीन चरणों में बदरीनाथ में सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बदरीनाथ पहुंच कर अधिकारियों के साथ मास्टर प्लान पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम के लिए तैयार मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन पीएम मोदी के समक्ष रखा जाएगा। जिसके बाद इस पार आगे के कार्य किये जाएंगे। इस धाम को आध्यात्मिक धाम के रूप में विकसित करने पर भी उन्होंने जोर दिया है।

ये है सौंदर्यीकरण प्लान

पर्यटन सचिव की माने तो मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को बेहतर कर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना है। प्लान के अनुसार बदरीनाथ धाम में पहले चरण में शेष नेत्र व बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में बदरीनाथ मुख्य मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

उत्तराखंड- पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बदरीनाथ धाम का ऐसे होगा सौंदर्यीकरण, 424 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार

वहीं, अंतिम चरण में मंदिर से शेष नेत्र झील को जोड़ने वाले आस्था पथ का निर्माण कार्य पूरा होगा। बदरीनाथ धाम में तालाबों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमेंट, मंदिर एवं घाट सौंदर्यीकरण, बद्रीश वन, पार्किंग फैसिलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य मास्टर प्लान में शामिल किये गए हैं।