रामनगर- पर्यटकों के लिए इस रेंज को खोलने की शुरू हुई तैयारी, शासन ने दी हरी झंडी

 | 

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। सभी छात्र- छात्राओं को परीक्षाओं में प्रमोट किये जाने के आदेश भी राज्य सरकार की ओर से जारी कर दिये गए है। ऐसे में जिन विद्यार्थियों को लगता है कि उनके अंक कम आये है, उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा।

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा में एक लाख 23 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 48 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड के छात्रों की परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उत्तराखंड सरकार की ओर से पहले हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द किया गया था। वही अब इंटर की परीक्षाओं को लेकर भी आदेश जारी किये जा चुके है।