देहरादून- फहाद अली ने अपने शौक को ऐसे बनाया अपना करियर, कड़ी मेहनत से दिलाया किया देवभूमि का नाम रौशन

 | 
फहाद अली भारतीय टेलीविजन के एक मशहूर कलाकार है। जिनका जन्म उत्तराखंड के देहरादून में 17 सितंबर 1987 को हुआ। अपनी स्कूली शिक्षा फहाद ने देहरादून से ही पूरी है। बचपन से ही एक्टिंग का शौक होने के कारण उन्होंने पढ़ाई के बाद मुबंई जाने की ठानी और वहा अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। फहाद को कविता और उर्दू में शार्ट स्टोरीज लिखने का भी काफी शौक है। अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत उन्होंने स्टार प्लस के शो 'ये रिस्ता क्या कहलाता है' से की। जिसके उन्हें बालिका वधू, श्रवन, छोटी सी जिंदगी जैसे कई टीवी सीरीयल में देखा गया। फहाद एमटीवी के मशहूर डेटिंग रियेलिटी शो Splitsvilla के 11वें सीजन का हिस्सा भी रह चुके है। उन्होंने की बॉलीवुड फिल्मों जैसे शैतान, नो वन किल्ड जैसिका में भी अभिनय किया है।