अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने किया संभावित टीम का ऐलान, ढाई साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

 | 

क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिये यह समर काफी व्यस्त रहने वाला है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हाल ही में अपना समर कैलेंडर जारी किया था जिसके अनुसार वह साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मेजबानी करती हुई नजर आयेगी। इस सीजन का आगाज 10 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है, जिसके खिलाफ कैरिबियाई टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उल्लेखनीय है कि साउथ अफ्रीका की टीम साल 2010 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज के दौरे पर कोई टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। त्रिनिदाद और टोबैगो के युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स (Jayden Seales) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज की 17 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में चुना है वहीं, टीम में बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज कायरन पॉवेल की ढाई साल बाद वापसी हुई है। पॉवेल ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। क्रेग ब्रेथवेट कप्तनी करेंगे, जबकि जर्मेन ब्लैकवुड टीम के उपकप्तान हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगा। सीरीज का पहला टेस्ट 10 जून को खेला जाएगा। दूसरा व तीसरा टेस्ट क्रमशः 18 और 26 जून से शुरू होगा। 

Cricket Dawn | Kieran Powell – 'Player of the match' for smashing a ton in  each innings

टीम इस प्रकार हैः

 क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेइन ब्लैकवुड, क्रुमाह बोनेर, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शेनोन गैब्रियल, जहमार हैमिल्टन, जासन होल्डर, शाइ होप, अलजारी जोसेफ, काइल मायेर्स, कायरन पॉवेल, केमार रोच, जेडन सील्स, जोमेल वारिकन।