ICC ने 2024 से लेकर 2031 तक का शेड्यूल किया जारी, टी20 और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर लिए बड़े फैसले

 | 

दुनिया में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक जून को हुई अपनी वर्चुल बैठक में कई बड़े फैसले लेते हुए साल 2024 से लेकर साल 2031 तक का शेड्यूल जारी कर दिया है।चैंपियंस ट्रॉफी आखिरकार वापसी हो गई। यह टूर्नामेंट 8 साल बाद 2025 में खेला जाएगा,पिछली बार यह  2017 में खेला गया था। तब टीम इंडिया को पाकिस्तान ने फाइनल में हराया था। इसके अलावा इस दौरान पुरुषों के 12 इवेंट होंगे। इसमें दो वनडे वर्ल्ड कप, चार टी20 वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी और चार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन शामिल हैं। बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के विरोध के बीच आईसीसी हर साल एक टूर्नामेंट कराएगा। इसी के साथ इस दौरान अंडर-19 कैटेगरी का भी एक इवेंट हर साल होगा।

आइसीसी के बड़े फैसले

बीते मंगलवार को हुई आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए है, जिसके मुताबिक आगामी 8 साल के राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 4 सीजन और दो चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेली जाएंगी। टी20 विश्व कप में पहले 16 टीमें खेलती थी जबकि अब इसे बढ़ाकर 20 करने का फैसला लिया गया है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप पहले 10 टीमें खेला करती थी जिसे बढ़ाकर 14 करने का फैसला लिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024, 2026, 2028 और 2030 में कराए जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप में चार ग्रुप में 5-5 टीमें रहेंगी।हर ग्रुप की टॉप-2 ग्रुप-8 में जाएगी, इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। वनडे विश्व कप का आयोजन 2027 और 2031 में होना है। इस दौरान चार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले भी खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला फाइनल अगले महीने 18 से 22 जून के बीच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। 

ICC टूर्नामेंट शेड्यूल (2024 से 2031 तक)

2024 -  टी-20 वर्ल्ड कप

2025 -  चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल

2026 -  टी-20 वर्ल्ड कप

2027 -  वर्ल्ड कप और WTC फाइनल

2028 -  टी-20 वर्ल्ड कप

2029 -  चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल

2030 -  टी-20 वर्ल्ड कप

2031 -  वर्ल्ड कप और WTC फाइनल