कूच विहार ट्राफी : यूपी ने नागालेंड को पारी और 110 रन से हराया, विराट मैन ऑफ द मैच

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क/ बरेली के खेले गए कूच विहार ट्राफी मैच में यूपी की टीम ने नागालेंड को एक पारी और 110 रन से हरा दिया। उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 319 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में नागालेंड की टीम पहली पारी में 116 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद फॉलोआन खेलते हुए टीम नागालेंड 93 रन ही बना पाई। घातक गेंदबाजी से नागालेंड की बल्लेबाजी को बिखेरने वाले वाले विराट जायसवाल मैन ऑफ द मैच रहे।

बरेली के एसआरएमएस क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कूच बेहार ट्राफी के मैच में नागालेंड की टीम शुरूआत से पिछड़ती नजर आई। पहली पारी में 116 रन बनाने के बाद 203 रनों से पिछड़ने के बाद नागालैंड फॉलोऑन खेलने को मजबूर हो गया। इसके बाद दूसरी पारी में टीम 93 रन पर पवेलियन लौट गई। इस तरह यूपी ने नागालैंड को एक पारी और 110 रनों से हराया। पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच खिलाड़ियों को आउट कर नागालैंड को कमजोर करने वाले विराट जायसवाल को मैन आफ द मैच चुना गया। चार दिवसीय मैच का परिणाम दो दिन में ही आने से दर्शकों को थोड़ी निराशा हुई।

दूसरे दिन रविवार को नागालैंड की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 73 रन से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद उसके विकेट जल्दी गिरते रहे और पूरी टीम पहली पारी में 45.5 ओवर में 116 रन पर पवेलियन वापस लौट गई। इसमें कप्तान युगांधर ने 17, केनिजीटो रियो ने 26 और सैमुअल जैपुटो ने 15 रन बनाए। इन तीनों को छोड़ कर कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। केनिजीटो रियो के 26 रनों के बाद नागालैंड की टीम को 23 रन एक्सट्रा के रूप में यूपी से भी मिले।

पहली पारी में 203 रन से पिछड़ने पर यूपी ने नागालैंड को फालोआन दिया था। नागालैंड ने अपनी दूसरी इनिंग शुरू की। दूसरी पारी में उ.प्र. के गेंदबाज विराट जायसवाल ने 24 रन खर्च कर पांच विकेट झटके और नागालैंड की कमर तोड़ दी। रही सही कसर प्रशांत वीर और आसिफ अली ने 2-2 और नमन तिवारी ने एक विकेट लेकर पूरी कर दी। फालोआन खेलती नागालैंड की पूरी तीन मात्र 93 रन बना सकी। दोनों पारियों में उ.प्र. के 319 रनों के मुकाबले नागालेंड का स्कोर 209 पर ही पहुंच सका। दूसरी पारी में भी नागालैंड के तीन खिलाड़ी कप्तान युगांधर (22 रन), सुजल प्रसाद (24 रन) और ख्रिवित्सू (17 रन) ही दहाई के अंक तक पहुंचे। नागालेंड पर जीत के साथ उ.प्र. की टीम को सात अंक मिले और वह अपने ग्रुप में सबसे ऊपर पहुंच गया है। अब यूपी का अगला मुकाबला 19 नवंबर को कोटा के मैदान पर राजस्थान में होगा।

चार दिवसीय मैच के दो दिन में ही समाप्त होने पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें बरेली क्रिकेट एसोसिएशन (बी.सी.ए.) के संरक्षक व एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति, बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सरफराज वली खान, सचिव सीताराम सक्सेना, आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को सम्मानित किया। मैच में सर्वाधिक आठ विकेट लेने वाले यूपी के गेंदबाज विराट जायसवाल को मैन आफ द मैच चुना गया। मैच के बाद नागालैंड के कप्तान युगांधर ने कहा कि यूपी की मजबूत टीम से मुकाबले में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। वहीं, यूपी के कप्तान आदर्श सिंह ने नागालैंड के खिलाड़ियों के क्रिकेट के प्रति समर्पण को सराहा। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक सचिव आदित्य मूर्ति ने यूपीसीए और बीसीए के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बरेली के लोग इस मोच को याद रखेंगे।

WhatsApp Group Join Now