एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेलेगा गोकुलम केरला एफसी (लीड-1)

नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इंडियन महिला लीग के चौथे संस्करण की चैंपियन गोकुलम केरला एफसी को एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप 2020-21 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है।
 | 
एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेलेगा गोकुलम केरला एफसी (लीड-1) नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इंडियन महिला लीग के चौथे संस्करण की चैंपियन गोकुलम केरला एफसी को एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप 2020-21 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है।

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने एएफसी महासचिव दातो विंदसोर जॉन को लिखे पत्र में कहा, हम आपको यह बताना चाहते हैं कि स्थानीय आयोजन समिति से चर्चा करने के बाद महासंघ ने मॉनसून और कोरोना की तीसरी लहर के संकेत को देखते हुए इंडियन महिला लीग के पांचवें सीजन को कुछ महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

पांचवें सीजन को भुवनेश्वर में होना था लेकिन कोरोना के दूसरी लहर के चलते इसे स्थगित किया गया था। लीग समिति स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए इसे बाद में कराने पर फैसला लेगी।

2019-20 सीजन की जीत गोकुलम केरल एफसी के लिए पहली खिताबी जीत थी। उन्होंने क्राइप्सा को 3-2 से हराया था।

-- आईएएनएस

जेएनएस