आईपीएल : चेन्नई ने जीता टॉस, गुजरात को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई 12 मैचों सिर्फ चार जीत के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, प्लेऑफ की रेस में सबसे पहले जगह बनाने वाली गुजरात ने 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है।
 | 
आईपीएल : चेन्नई ने जीता टॉस, गुजरात को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। यहां वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई 12 मैचों सिर्फ चार जीत के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, प्लेऑफ की रेस में सबसे पहले जगह बनाने वाली गुजरात ने 12 मैचों में से 9 में जीत हासिल की है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

चेन्नई सुपर किंग्स टीम : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, एन जगदीसन, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना और मुकेश चौधरी।

गुजरात टाइटंस टीम : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी।

--आईएएनएस

आरजे/आरएचए