होली में रंगों से कैसे बचाये अपना चेहरा, पढिय़े क्या है रंगों से बचने के उपाय
होली के त्योहार में लोग रंगों का खूब इस्तेमाल करते है ऐसे में कई बार हमारी त्वचा खराब हो जाती है। होली खेलने के बाद हमें स्किन से कलर हटाने में परेशानी का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है। होली के दौरान अक्सर लोग हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आपकी स्किन को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इतना ही नहीं, कुछ लोग तो होली के कलर्स हटाने के लिए अपनी स्किन को रगडऩे लगते हैं, ऐेसे में आपके स्किन पर एलर्जी, रैशेज व दर्द आदि होने लगता है। आइये जानते है कैसे आप इन रंगों से बच सकते है।
रंग से बचने के उपाय
अगर आप होली खेलते का मजा लेना चाहते है तो, सबसे पहले अपने शरीर पर तेल की मालिश करना बहुत जरुरी है। ऐसे में कितना भी गाड़ा रंग क्यों न हो आपकी स्किन पर नहीं चढ़ पाएगा। इसके आलावा आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होगा। होली खेलने से पहले आप चेहरे और शारीर पर माश्चराइजऱ व फाउनडेशन का भी इस्तेमाल कर सकते है।
बालों को कैसे बचाए
होली खेलते समय सबसे ज्यादा रंग हमारे बालों में जाता है। ऐसे में बाल खराब हो जाते है। इसलिए बालों को कोई हानि न हो आप बालों के लिए एक चम्मच सिरके को तीन चम्मच तेल में मिलाकर अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते है, इससे बालों की चमक भी बनी रहेगी।
जलन से छुटकारा
आपको त्वचा में जलन हो रही है तो इससे बचने के लिए एक केला लेकर उसको अच्छे से मैश करने के बाद उसमे एक चम्मच शहद और दो छोटे चम्मच मिल्क क्रीम मिलाकर कुछ देर तक रखने के बाद इससे अपने त्वचा के जलन वाले हिस्से पर लगाने से जलन में आराम मिलेगा और ड्राईनेस खत्म होने के साथ-साथ त्वचा भी कोमल हो जायेगी।
नींबू से हटाये रंग
चेहरे से रंग को हटाने के लिए अपने चेहरे को बार-बार न धोएं इससे आपकी चेहरे की त्वचा में रुखापन आ जाएगा। रंग को हटाने के लिए एक नींबू को बीच से काट कर नींबू को अपने चेहरे पर रब करें। इसके बाद नारियल तेल और थोडा सा बेसन लेकर अपने चेहरे और त्वचा पर अप्लाई करें, ऐसा करने से आपको रंग से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा ।
