COVID-19: प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लागू
कोरोना वायरस (Corona Virus) थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च से 27 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है। इसके दौरान उत्तर प्रदेश की सारी सीमाएं सील होंगी। जरूरत पड़ने पर जिलों में कर्फ्यू (Curfew) भी
Mar 24, 2020, 13:35 IST
|
कोरोना वायरस (Corona Virus) थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च से 27 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है। इसके दौरान उत्तर प्रदेश की सारी सीमाएं सील होंगी। जरूरत पड़ने पर जिलों में कर्फ्यू (Curfew) भी लगाया जा सकता है। सीएम ने राज्य के सभी लोगों से लॉकडाउन का सहयोग करने को कहा है।
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने राज्यो में एयर, मेट्रो आदि सब बंद रखने का आदेश दिया है। सीएम ने दूसरे राज्यों और शहरों से बसों के आवागमन को भी बंद किया है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकरियों से कहा है कि अगर कर्फ्यू लगाना पड़े तो वे बिना आदेश कर्फ्यू लगा सकते हैं।
WhatsApp Group
Join Now