Bareilly: जिले में 4 और मरीजों की पुष्टि से कुल मरीजों की संख्या हुई 22, प्रशासन की बड़ी चिंताएं

एक तरफ जहां दूसरे राज्यों से श्रमिकों (workers) को यूपी बुलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बाजार खुलने से बाजारों (markets) में भीड़ उमड़ पड़ी है। तो ऐसे में कोरोना (corona virus) से कैसे बचाव हो पाएगा। कल शाम बरेली में फिर से कोरोना के 4 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले
 | 
Bareilly: जिले में 4 और मरीजों की पुष्टि से कुल मरीजों की संख्या हुई 22, प्रशासन की बड़ी चिंताएं

एक तरफ जहां दूसरे राज्यों से श्रमिकों (workers) को यूपी बुलाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बाजार खुलने से बाजारों (markets) में भीड़ उमड़ पड़ी है। तो ऐसे में कोरोना (corona virus) से कैसे बचाव हो पाएगा। कल शाम बरेली में फिर से कोरोना के 4 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में कोई मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है। जिसमें से 10 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज (discharge) किए जा चुके हैं।
Bareilly: जिले में 4 और मरीजों की पुष्टि से कुल मरीजों की संख्या हुई 22, प्रशासन की बड़ी चिंताएं
एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने पुष्टि की है कि जिले में कल पाए गए 4 मरीजों में एक मरीज भुता के सिमरा गांव का है। जबकि तीन अन्य मरीज मझगवां ब्लॉक के धकुआ गांव के हैं। यह सभी मरीज हाल ही में मुंबई (Mumbai) से बरेली आए थे। अब इन सभी का इलाज बरेली के कोविड-19 लेवल 1 हॉस्पिटल (covid-19 level 1 hospital) में चल रहा है। कोरोना के बढ़ते मरीज देख प्रशासन चिंता में पड़ गया है।