नई दिल्ली- पढ़े आपके लिए क्या है Zomato की शराब ‘होम डिलिवरी’ स्कीम, बस इस मंजूरी का इंतजार

फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ऑनलाइन ऑर्डर के द्वारा लोगों के घर-घर तक अब शराब पहुंचाने की तैयारी कर रही है। लॉकडाउन के बीच ही देश में शराब का कारोबार खोल दिया गया है और शराब की जमकर बिक्री हो रही है, ऐसे में जौमैटो कंपनी शराब की होम डिलिवरी की तैयारी कर रही है। कंपनी
 | 
नई दिल्ली- पढ़े आपके लिए क्या है Zomato की शराब ‘होम डिलिवरी’ स्कीम, बस इस मंजूरी का इंतजार

फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ऑनलाइन ऑर्डर के द्वारा लोगों के घर-घर तक अब शराब पहुंचाने की तैयारी कर रही है। लॉकडाउन के बीच ही देश में शराब का कारोबार खोल दिया गया है और शराब की जमकर बिक्री हो रही है, ऐसे में जौमैटो कंपनी शराब की होम डिलिवरी की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए इंटरनेशनल स्पिरिट्स ऐंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) को प्रस्ताव दिया है।

नई दिल्ली- पढ़े आपके लिए क्या है Zomato की शराब ‘होम डिलिवरी’ स्कीम, बस इस मंजूरी का इंतजार

लॉकडाउन की वजह से कंपनी का फूड डिलिवरी कारोबार काफी गिर गया है, इसलिए वह इस नए कारोबार में उतरकर अपना अस्तित्व बचाए रखना चाहती है। लॉकडाउन के बीच ही देश में शराब का कारोबार खोल दिया गया है और शराब की जमकर बिक्री हो रही है, जिसको देखते हुए जोमैटो इस नये काम पर विचार कर रहा है।

लॉकडाउन के बीच खुली शराब की दुकानें

बता दें कि देश में लॉकडाउन का पहला चरण 25 मार्च को लागू किया गया था जिसके बाद शराब कारोबार पूरी तरह से बंद रहा। लेकिन राज्य सरकारें राजस्व की तंगी की वजह से इस बात के लिए दाबव बना रही थीं कि शराब का कारोबार खोला जाए। इसकी वजह से केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के तीसरे चरण में 4 मई को शराब का कारोबार खोल दिया। शराब कारोबार खुलते ही देश में जगह-जगह इसकी दुकानों पर भारी भीड़ और लंबी लाइन की खबरें आने लगीं।

नई दिल्ली- पढ़े आपके लिए क्या है Zomato की शराब ‘होम डिलिवरी’ स्कीम, बस इस मंजूरी का इंतजार

क्या कहना है जौमैटो के सीईओ का

गौर करने की बात यह है कि भारत में अभी शराब की होम डिलिवरी की इजाजत नहीं है। इसके लिए कंपनियां दबाव बना रही हैं कि सरकार इसकी छूट दें। ISWAI इसके लिए जमकर लॉबीइंग कर रही है। अगर यह छूट मिलती है तो जोमैटो शराब की होम डिलिवरी शुरू कर सकती है। कई राज्य सरकारों ने तो शराब पर टैक्स बढ़ा दिया है।

नई दिल्ली- पढ़े आपके लिए क्या है Zomato की शराब ‘होम डिलिवरी’ स्कीम, बस इस मंजूरी का इंतजार

दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी की विशेष कोरोना फीस लगा दी है। रॉयटर्स को जोमैटो द्वारा भेजी गई पेशकश के दस्तावेज मिले हैं जिसमें जौमैटो फूड डिलिवरी डिवीजन के सीईओ मोहित गुप्ता ने लिखा है, ‘हमें लगता है कि टेक्नोलॉजी आधारित होम डिलिवरी सोल्युशन से एल्कोहल की खपत को और बढ़ाया जा सकता है।’

यहाँ भी पढ़े

नैनीताल- रिटायर्ड IAS अफसर की घिनौनी करतूत, महिला सिंगर से फेसबुक पर की ये अश्लील हरकत!

हल्द्वानी-दुष्कर्म से आहत किशोरी ने खुद को लगाई आग, आरोपी के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्यवाही