सिंगापुर में 2,079 नए कोविड-19 मामले आए सामने

सिंगापुर, 25 नवंबर (आईएएनएस)। स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिंगापुर ने कोविड-19 के 2,079 नए मामले दर्ज किए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 257,510 हो गई है।
 | 
सिंगापुर में 2,079 नए कोविड-19 मामले आए सामने सिंगापुर, 25 नवंबर (आईएएनएस)। स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सिंगापुर ने कोविड-19 के 2,079 नए मामले दर्ज किए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 257,510 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को दर्ज किए गए नए मामलों में से 2,030 समुदाय में और 40 प्रवासी श्रमिक छात्रावासों में दर्ज किए गए, जबकि नौ आयातित मामले थे।

वर्तमान में कुल 1,365 कोरोना संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 203 मामलों में सामान्य वार्ड में ऑक्सीजन पूरकता की आवश्यकता होती है, 34 अस्थिर हैं और गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में करीबी निगरानी में हैं और 59 गंभीर रूप से बीमार हैं और आईसीयू में इंटुबैट हैं।

एमओएच ने कहा, वर्तमान समग्र आईसीयू उपयोग दर 56.1 प्रतिशत है।

दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कोविड-19 से अतिरिक्त छह मौतें हुईं, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 678 हो गया।

--आईएएनएस

एसकेके