शाओमी 11 टी सीरीज में मिलेगा 4 साल का सुरक्षा अपडेट, तीन कलर मॉडल के साथ होगा पेश

बीजिंग, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। शाओमी आगामी स्मार्टफोन 11टी और 11टी प्रो सीरीज को पेश करेगी। ये दोनों फ्लैगशिप डिवाइस होंगे। साथ ही, एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट भी मिलेगा।
 | 
शाओमी 11 टी सीरीज में मिलेगा 4 साल का सुरक्षा अपडेट, तीन कलर मॉडल के साथ होगा पेश बीजिंग, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। शाओमी आगामी स्मार्टफोन 11टी और 11टी प्रो सीरीज को पेश करेगी। ये दोनों फ्लैगशिप डिवाइस होंगे। साथ ही, एंड्रॉइड ओएस अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट भी मिलेगा।

शाओमी अपने नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप मॉडल 11टी सीरीज को 15 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

श्याओमी इंटरनेशनल के उत्पाद और प्रौद्योगिकी के प्रमुख अल्बर्ट शान ने एक बयान में कहा,स्मार्टफोन हार्डवेयर में निरंतर सुधार के साथ, स्मार्टफोन का जीवन चक्र धीरे-धीरे लंबा होता जा रहा है, जिसका अर्थ है यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को बार-बार बदलने की आवश्यकता नहीं है। उनको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा।

इन आगामी स्मार्टफोन को चार साल के अपडेट की पेशकश के अलावा,तीन कलर मॉडल में आएंगा-सेलेस्टियल ब्लू, वाईट, ग्रे है। ये दोनों डिवाइज दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। बेस मॉडल में 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज होगा। हाई-एंड वेरिएंट में 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज है।

शाओमी 11टी और 11टी प्रो में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले और 6.67-इंच ओएलडी स्क्रीन होगा, जिसमें फुल-एचडी प्लस (1080एक्स2460 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट होगा।

दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है जिसमें 108एमपी का प्राइमरी सेंसर शामिल है।

शाओमी 11टी और 11टी प्रो 5जी सपोर्ट मीडियाटेक चिपसेट और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से 8जीबी रैम और 256जीबी तक स्टोरेज के साथ पावर के साथ आ सकता हैं।

वे एंड्रॉइड 11-आधारित एमआईयूआई 12.5 पर चलेंगे और 5,000एमएएच की बैटरी पैक करेगा। प्रो मॉडल में 120 वॉट फास्ट चाजिर्ंग मिल सकता है।

--आईएएनएस

एनपी/आरजेएस