म्यांमार में कोरोनावायरस के मामले 5 लाख से ज्यादा हुए

यांगून, 26 नवंबर (आईएएनएस)। म्यांमार में कोरोनावायरस मामले बढ़कर 5,20,213 हो गए हैं जबकि 19,058 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति से सामने आई है।
 | 
म्यांमार में कोरोनावायरस के मामले 5 लाख से ज्यादा हुए यांगून, 26 नवंबर (आईएएनएस)। म्यांमार में कोरोनावायरस मामले बढ़कर 5,20,213 हो गए हैं जबकि 19,058 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विज्ञप्ति से सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विज्ञप्ति का हवाला देते हुए कहा कि म्यांमार ने बीते 24 घंटे में 1.87 प्रतिशत की दैनिक पॉजिटिविटी दर और 9 और मौतों के साथ 482 नए कोरोना मामले दर्ज किए।

गुरुवार को 708 और संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 494,107 पहुंच गई है।

म्यांमार में बीते साल 23 मार्च को अपने पहले दो कोरोना पॉजिटिव मामलों का पता लगाया था।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए