चिली में कोरोना के 8,000 से ज्यादा नए मामले

सैंटियागो, 15 जनवरी (आईएएनएस)। चिली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,270 नए मामले सामने आए, जो अब तक के रिकॉर्ड मामले हैं। इसी के साथ मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,857,764 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।
 | 
चिली में कोरोना के 8,000 से ज्यादा नए मामले सैंटियागो, 15 जनवरी (आईएएनएस)। चिली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,270 नए मामले सामने आए, जो अब तक के रिकॉर्ड मामले हैं। इसी के साथ मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,857,764 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।

मंत्रालय ने शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा कि बीते 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 39,355 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर देशभर में 8.59 प्रतिशत और सैंटियागो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में 8.78 प्रतिशत हो गई है।

दक्षिण अमेरिकी देश में दिसंबर में औसतन कोरोना के 2,500 मामले थे, लेकिन इस जनवरी में कोरोनवायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की नई लहर के कारण मामले 5,000 हो गए है।

चिली ने जनवरी में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की दूसरी बूस्टर खुराक देना शुरू कर दिया है।

--आईएएनएस

एसएस/आरएचए