क्रोएशिया में कोरोना के 48,600 नए मामले सामने आए

जाग्रेब, 14 जनवरी (आईएएनएस)। क्रोएशिया में बीते सात दिनों में कोरोना के 48,600 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं, जो 2020 की शुरूआत में महामारी फैलने के बाद से सबसे ज्यादा हैं। ये जानकारी प्रधानमंत्री लेडी प्लेंकोविक ने एक सरकारी सत्र में दी।
 | 
क्रोएशिया में कोरोना के 48,600 नए मामले सामने आए जाग्रेब, 14 जनवरी (आईएएनएस)। क्रोएशिया में बीते सात दिनों में कोरोना के 48,600 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं, जो 2020 की शुरूआत में महामारी फैलने के बाद से सबसे ज्यादा हैं। ये जानकारी प्रधानमंत्री लेडी प्लेंकोविक ने एक सरकारी सत्र में दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को प्लेंकोविक ने कहा, यह दो हफ्ते पहले की संख्या से दोगुनी संख्या है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से देश में 13,000 से ज्यादा मौतों हुई है।

प्रधानमंत्री ने लोगों से टीकाकरण करने का आग्रह किया। इस बात पर जोर दिया कि अधिकारियों के पास सभी के लिए पर्याप्त टीके की खुराक है।

क्रोएशिया में गुरुवार को कोरोना के 9,157 नए मामले सामने आए, जो 25 फरवरी, 2020 के बाद से दोगुनी संख्या है, जबकि 23 मौतें हुई है।

देश में गुरुवार को संक्रमणों की संख्या बढ़कर 794,190 हो गई और देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,006 हो गई है।

क्रोएशिया में अब तक 56 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है। यह सबसे कम टीकाकरण दर हैं।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस