कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 22.46 करोड़ हुए

वाशिंगटन, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 22.46 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46.2 लाख हो गई है। वहीं अबतक कुल 5.67 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए।
 | 
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 22.46 करोड़ हुए वाशिंगटन, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 22.46 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 46.2 लाख हो गई है। वहीं अबतक कुल 5.67 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 224,608,627, 4,629,995 और 5,677,828,928 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों क्रमश: 40,954,252 और 659,942 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

संक्रमण के मामले में भारत 33,236,921 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,999,779), यूके (7,259,752), रूस (7,037,435), फ्रांस (6,990,662), तुर्की (6,658,221), ईरान (5,295,786), अर्जेंटीना (5,224,534), कोलंबिया (4,930,249) , स्पेन (4,907,461), इटली (4,606,413), इंडोनेशिया (4,167,511), जर्मनी (4,087,125) और मैक्सिको (3,506,743) हैं।

मौतों के मामले में ब्राजील 586,851 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है।

भारत (442,655), मेक्सिको (267,524), पेरू (198,728), रूस (189,319), इंडोनेशिया (138,889), यूके (134,525), इटली (129,919), कोलंबिया (125,647), फ्रांस (116,124), ईरान (114,311) और अर्जेंटीना (113,402) में इस महामारी की वजह से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

--आईएएनएस

आरएचए/