केरल में 24 घंटों में कोविड के 20,487 नए मामले आए

तिरुवनंतपुरम, 12 सितंबर (आईएएनएस)। केरल में रोजाना कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या देश के बाकी हिस्सों से लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 1,34,861 नमूनों की जांच के बाद शनिवार को 20,487 लोग संक्रमित निकले, जिससे संक्रमण दर 15.19 प्रतिशत रहा। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के एक बयान में यह बात आई है।
 | 
केरल में 24 घंटों में कोविड के 20,487 नए मामले आए तिरुवनंतपुरम, 12 सितंबर (आईएएनएस)। केरल में रोजाना कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या देश के बाकी हिस्सों से लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में 1,34,861 नमूनों की जांच के बाद शनिवार को 20,487 लोग संक्रमित निकले, जिससे संक्रमण दर 15.19 प्रतिशत रहा। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के एक बयान में यह बात आई है।

राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 25,010 नए मामले दर्ज किए गए थे।

मुख्यमंत्री के बयान में कहा गया है कि कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,31,792 तक पहुंची और 26,155 लोग नेगेटिव हो गए।

शनिवार को राज्य में 181 कोविड की मौत हुई, जिससे राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 22,484 हो गया।

उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार तक 79 प्रतिशत आबादी ने अब तक कोविड वैक्सीन की एक खुराक ले ली है, जबकि 31 प्रतिशत ने दोनों का सेवन कर लिया है।

--आईएएनएस

एसजीके