कन्या सुमंगला योजना : अब बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए कैसे

कन्या सुमंगला योजना – बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना को शुरू करने का फैसला किया है। सरकार ने 1.80 लाख रुपए तक सालाना आमदनी वाले परिवारों को इस योजना का लाभ देने का ऐलान किया था लेकिन अब राज्य मंत्रिपरिषद ने तीन लाख
 | 
कन्या सुमंगला योजना : अब बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए कैसे

कन्या सुमंगला योजना – बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कन्या सुमंगला योजना को शुरू करने का फैसला किया है। सरकार ने 1.80 लाख रुपए तक सालाना आमदनी वाले परिवारों को इस योजना का लाभ देने का ऐलान किया था लेकिन अब राज्य मंत्रिपरिषद ने तीन लाख रुपए तक की सालाना आय वाले परिवारों की बेटियों को इस योजना का लाभ देने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। अब एक परिवार की दो बेटियां कन्या सुमंगला योजना का लाभ ले पाएंगी। जल्द ही इस योजना के लिए ऑनलाइन -ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी और फिर सरकार द्वारा लाभार्थी लोगों के खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। जानिए सुकन्या सुमंगला योजना का लाभ कैसे उठाएं।

यह भी पढ़ें-नई दिल्ली- इलेक्ट्रिक कार के बाद अब इलेक्ट्रिक बैटरी पर मिलेगी सब्सिडी, बस करना है ये छोटा का काम

कन्या सुमंगला योजना : अब बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए कैसे

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना

ये योजना लड़कियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के कुल बजट 1200 करोड़ है। कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी सारी पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा कराया जाएगा और साथ ही इसके अलावा बेटियों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वह बड़े होकर अपने बल पर अपना भविष्य बेहतर बना सकें। कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों की शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए जन्म से लेकर स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने तक छह किस्तों में 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी।

कन्या सुमंगला योजना में किए गए बदलाव

पहले सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी पात्रों की सालाना आय की सीमा 1.80 रखी गई थी। जिसे अब बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है।

कन्या सुमंगला योजना : अब बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए कैसे

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना – 2019, अब को बच्चों को मिलेगा मुफ्त में दूूध

  • अब जो परिवार हर महीने 25000 रुपए कमाते हैं वह इस योजना के लाभार्थी होंगे।
  • कन्या के जन्म पर 2000 रुपए दिए जाएंगे।
  • 1 वर्ष पूरा होने पर 1000 रुपए दिए जाएंगे।
  • कक्षा एक में दाखिला लेने पर 2000 रुपए दिए जाएंगे।
  • कक्षा 6 में बेटी को 2000 रुपए दिए जाएंगे।
  • जब बेटी कक्षा 9 में होगी तो 3000 रुपए दिए जाएंगे।
  • स्नातक में दाखिला लेने पर 5000 रुपए दिए जाएंगे।
  • लभार्थी के बैंक अकाउंट में पैसे पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे।
  • लाभार्थी के अवयस्क होने के कारण पैसे बेटी की माता या पिता के बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे।
  • जब लाभार्थी वयस्क हो जाएगी तो यह पैसे उसके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

कन्या सुमंगला योजना : अब बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए कैसे

कन्या सुमंगला योजना के लाभ

  • बेटियों का भविष्य उज्जवल होगा।
  • आर्थिक सहायता मिलने से बेटियों को किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा।
  • भू्रण हत्या में कमी आएगी।
  • लडक़े और लड़कियों में भेदभाव खत्म होगा।
  • औरत जात के प्रति जो सोच है उसमें बदलाव आएगा।
  • पढ़ाई का सारा खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • बेटी के जन्म होने से लेकर उसकी पूरी शिक्षा के खर्च के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।

जरूरी दस्तावेज

  • आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • स्कूल में दाखिले का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • जन्म प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • बैंक में खाता होना अनिवार्य है।

कन्या सुमंगला योजना : अब बेटी के पैदा होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए कैसे

सुकन्या समृद्धि योजना

इससे पहल केन्द्र सरकार ने भी 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना चलाई थी। इसमें लडक़ी के 10 साल की होने से पहले तक खाता खोला जा जा सकता है जिसमें 14 साल तक पैसे जमा करवाने हैं। इस खाते को बेटी के 18 साल के बाद शादी होने या 21 साल होने तक चलाया जा सकता है। के तहत सरकार काफी आकर्षक ब्याज देती है।