कविता-हर्षोल्लास से मनाएंगे जश्न-ए-आजादी का ये दिन

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-हर्षोल्लास से मनाएंगे जश्न-ए-आजादी का ये दिन

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत ओखलकांडा नैनीताल से मनोज भट्ट की शानदार कविता पढ़िए-

ऐ मेरे प्यारे वतन, तुझपे हमारा तन-मन-धन अर्पण,
हर्षोल्लास से मनाएंगे जश्न-ए-आजादी का ये दिन।
अपने लहू से सींचा था जिन्होंने, करेंगे उनको नमन,
ऐ मेरे प्यारे वतन, तुझपे हमारा तन-मन-धन अर्पण।

गर मौत भी हो सामने, फिर भी ना झुकने देंगे तुझे,
इतना अथक प्रेम है तुझसे, सर कटा देंगे तेरे लिए।
ना जाने देंगे व्यर्थ उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को,
इतने साहस से पूर्ण हैं, ऐ वतन तेरे लाल हम।

निश्चय करेंगे कि बुलंदियों को छूएगा हमारा वतन,
हर एक भारतवासी गर्वित होगा पाकर तुझे ऐ प्यारे वतन।
गर हो पुनर्जन्म इस धरा पर तो मिले भारत मां की गोद मुझे
क्योंकि जान से भी प्यारा है, मुझे यह जहां हिंदुस्तान का।