पत्रकार खशोगी की मौत के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस पहली बार तुर्की पहुंचे

अंकारा, 23 जून (आईएएनएस)। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचे हैं। साल 2018 में हुई पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के बाद उनकी यह पहली यात्रा है।
 | 
पत्रकार खशोगी की मौत के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस पहली बार तुर्की पहुंचे अंकारा, 23 जून (आईएएनएस)। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचे हैं। साल 2018 में हुई पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के बाद उनकी यह पहली यात्रा है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बुधवार को एक भव्य समारोह में क्राउन प्रिंस का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच एक निजी मुलाकात भी हुई।

साल 2018 में द वाशिंगटन पोस्ट के सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद सऊदी अरब और तुर्की के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। दोनों देश खुद को इस्लामिक दुनिया का प्रतिनिधि मानते हैं, और ऐसे में दोनों के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर अक्सर मतभेद होते रहते हैं।

यही वजह है कि सलमान की तुर्की यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके