देहरादून- कोरोना के इलाज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, इन दवाओं और थेरेपी पर लगाई पाबंदी

 | 

देशभर में कोविड-19 के इलाज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसमें कोरोना के इलाज में अब तक इस्तेमाल होने वाली कई दवाओं और तरीकों पर रोक लगा दी गई है। गाइडलाइन में कोरोना के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, एंटीबॉयटिक्स, जिंक और विटमिन्स जैसी दवाओं का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। साथ ही स्टेरायड, पैरासीटामॉल और ऑक्सीजन का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया गया है। नये नियमों में भाप लेने से भी मना किया गया है। इसके अलावा प्लाज्मा थेरेपी पर भी रोक लगाई गई है।

हल्के लक्ष्ण वाले मरीजों को दवा की नहीं जरूरत 

डीजीएसएस की वेबसाइट पर संशोधित गाइडलाइनडाइरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज की वेबसाइट पर ये संशोधित गाइडलाइन दी गई है। वेबसाइट पर 27 मई को इलाज का एक विस्तृत प्रोटोकॉल अपलोड किया गया। हालांकि, इस संशोधित गाइडलाइन को अभी तक स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया गया है। संशोधित गाइडलाइन में कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। गाइडलाइन में कहा गया है कि हल्के लक्षण वाले मरीजों को किसी भी तरीके की दवाई की जरूरत नहीं है।