हिमाचल चुनाव : भाजपा की पहली लिस्ट में 62 नाम, 11 विधायकों के कटे टिकट (लीड-1)
राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के मिशन में जुटी भाजपा ने अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को लुभाने के लिए बड़ा राजनीतिक दांव भी खेला है। राज्य की 68 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ तीन सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, लेकिन भाजपा ने अपनी 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में अनुसूचित जनजाति के आठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसके अलावा पहली लिस्ट में भाजपा ने पांच महिलाओं को भी टिकट दिया है। भाजपा की इस लिस्ट में शामिल लगभग दो तिहाई उम्मीदवार ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट है।
कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष रहे पवन काजल को पार्टी ने कांगड़ा से और उनके साथ ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले लखविंदर सिंह राणा को नालागढ़ से उम्मीदवार बनाया है।
इनके अलावा भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में चुराह से हंस राज, भरमौर से जनक राज, चंबा से इंदिरा कपूर, डलहौजी से डीएस ठाकुर, इंदौरा से रीता धीमान, धर्मशाला से राकेश चौधरी, पालमपुर से त्रिलोक कपूर, सुंदर नगर से राकेश जम्वाल, मंडी से अनिल शर्मा, हमीरपुर से नरेंद्र ठाकुर, ऊना से सतपाल सिंह सत्ती, नाहन से राजीव बिंदल, शिमला से संजय सूद, शिमला ग्रामीण से रवि मेहता, किन्नौर से सूरत नेगी, ठियोग से अजय श्याम और चौपाल से बलबीर वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों का चयन किया गया।
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
--आईएएनएस
एसटीपी/सीबीटी