हजारीबाग में एनटीपीसी के लिए काम करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर को अपराधियों ने गोलियों से भूना

रांची, 9 मई (आईएएनएस)। हजारीबाग जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के लिए कोल माइनिंग का काम करने वाली आउटसोसिर्ंग कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सह महाप्रबंधक शरद बाबू की अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास की है। उनके बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद को भी गोली मारी गई है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग के आरोग्यम हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।
 | 
रांची, 9 मई (आईएएनएस)। हजारीबाग जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के लिए कोल माइनिंग का काम करने वाली आउटसोसिर्ंग कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सह महाप्रबंधक शरद बाबू की अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास की है। उनके बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद को भी गोली मारी गई है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग के आरोग्यम हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

शरद बाबू हैदराबाद के रहने वाले थे। उनके परिजनों को वारदात की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि शरद बाबू अपनी गाड़ी में बैठकर कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो अपराधियों ने पीछा करते हुए उनपर गोलियों की बरसात कर दी। शरद बाबू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। यह वारदात बडकागांव स्थित एनटीपीसी के साईट कार्यालय से करीब 200 गज की दूरी पर अंजाम दी गई। वाहन उनका चालक अमरेंद्र कुमार चला रहा था।

वारदात के पीछे किन अपराधियों का हाथ है और इसकी वजह क्या है, यह पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर हॉस्पिटल पहुंचे हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा है कि पुलिस तफ्तीश में जुटी है। जिले में विभिन्न मार्गों की नाकेबंदी कर दी गई है।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बड़कागांव और टंडवा में एनटीपीसी और उसके लिए काम करने वाली आउटसोसिर्ंग कंपनियों के अधिकारी-कर्मी दहशत में हैं। ऋत्विक नामक जिस कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह जीएम को गोली मारी गई है, वह पिछले कुछ सालों से एनटीपीसी के लिए कोयला माइनिंग का काम करती है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub