सिक्योरिटी इंचार्ज पर गाड़ी चढ़ाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा, 11 नवंबर (आईएएनएस)। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने वांछित एवं आम्रपाली जोडियक सोसाइटी के सिक्योरिटी इंचार्ज को जान से मारने की नियत से गाड़ी से टक्कर मारकर घायल करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
 | 
सिक्योरिटी इंचार्ज पर गाड़ी चढ़ाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार नोएडा, 11 नवंबर (आईएएनएस)। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने वांछित एवं आम्रपाली जोडियक सोसाइटी के सिक्योरिटी इंचार्ज को जान से मारने की नियत से गाड़ी से टक्कर मारकर घायल करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

8 नवंबर को थाना सेक्टर-113 की पुलिस आरोपी नीरज कुमार को रेप के मामले में तलाश करते हुए सोसाइटी के अंदर थी। तभी पुलिस को देखकर आरोपी अपनी गाड़ी को लेकर तेज गति से गेट की तरफ भागा था। जिसपर गाड़ी को सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी के ऊपर जान से मारने की नियत से गाडी चढ़ा दी। जिससे अशोक मावी नीचे गिर गए और सिक्योरिटी इंचार्ज जैसे ही खड़े हुए आरोपी नीरज सिंह ने जान से मारने के लिए दोबारा गाड़ी को ऊपर चढ़ा दिया। जिससे सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी बाल-बाल बचे तथा मौके पर अन्य गार्ड भी आ गए। आरोपी नीरज सिंह भागने में सफल हो गया था।

दिनांक 9 नवंबर को पीड़ित सिक्योरिटी इंचार्ज अशोक मावी की तहरीर पर थाना सेक्टर-113 मामला दर्ज किया गया था।

--आईएएनएस

पीकेटी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now