यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
 | 
नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हृदयतल से आभार!

हालांकि यह बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के कामकाज और मंत्रियों के परफॉर्मेस से नड्डा को अवगत कराया। दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव की तैयारियों और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई।

इससे पहले दिन में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को ही नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की 8वीं गवर्निग काउंसिल की बैठक में भी शामिल हुए।

--आईएएनएस

एसटीपी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now
News Hub