मवेशी घोटाला : अनुब्रत मंडल की न्यायिक हिरासत तीन फरवरी तक बढ़ी

कोलकाता, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपए के पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल की न्यायिक हिरासत तीन फरवरी तक बढ़ा दी।
 | 
मवेशी घोटाला : अनुब्रत मंडल की न्यायिक हिरासत तीन फरवरी तक बढ़ी कोलकाता, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपए के पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल की न्यायिक हिरासत तीन फरवरी तक बढ़ा दी।

अदालत में पेश किए जाने से पहले पार्टी के बीरभूम जिला अध्यक्ष मंडल से बृहस्पतिवार (आज) सुबह आसनसोल विशेष सुधार गृह में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने पूछताछ की।

हाल ही में, सीबीआई को बीरभूम जिले के एक सहकारी बैंक में कई फर्जी बैंक खातों का पता चला, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की जानकारी के बिना उनके पहचान प्रमाण का उपयोग कर खोले गए थे।

जांच में यह भी पता चला कि खाते एक ही व्यक्ति के हस्ताक्षर से खोले गए थे, जिससे संदेह होता है कि उनका उपयोग मवेशी घोटाले की आय को चैनलाइज करने के लिए किया गया था।

जब जांच अधिकारियों ने कुछ ऐसे लोगों से पूछताछ की जिनके पहचान प्रमाण का कथित रूप से दुरुपयोग किया गया था, तो उन्हें पता चला कि आधार कार्ड स्थानीय पंचायतों को एक या दूसरे बिंदु पर दस्तावेजों के रूप में प्रस्तुत किए गए थे।

सीबीआई के वकील ने उन लोगों के बयानों की प्रतियां भी जमा कीं, जिनके पहचान प्रमाणों का दुरुपयोग किया गया था।

हालांकि, मंडल के वकील ने कोई जमानत याचिका दायर नहीं की क्योंकि कलकत्ता हाई कोर्ट में एक अलग जमानत याचिका पहले ही दायर की जा चुकी है।

फिर विशेष अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने मंडल की न्यायिक हिरासत 3 फरवरी तक बढ़ा दी।

--आईएएनएस

एचएमए/एसकेपी

WhatsApp Group Join Now
News Hub