भारत में दैनिक कोविड मामले पांच हजार के पार

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,335 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी।
 | 
नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,335 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

नए मामलों के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 25,587 तक पहुंच गई है।

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 3.32 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.89 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दिए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1,993 खुराक दी गई।

पिछले 24 घंटों में कुल 2,826 लोग ठीक हुए हैं। रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है।

इसी अवधि में किए गए 1,60,742 परीक्षणों से कुल परीक्षणों की संख्या 92.23 करोड़ हो गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 509 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि किसी के मरने की सूचना नहीं है।

--आईएएनएस

एसकेपी

WhatsApp Group Join Now