पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस वर्ष रेलवे की आमदनी बढ़ी 38 परसेंट, अगस्त तक रेलवे को 95,486.58 करोड़ रुपए का राजस्व हुआ प्राप्त
इसके साथ ही साथ अगर बात करें तो पैसेंजर ट्रैफिक में भी रेलवे को काफी वृद्धि मिली है। पिछले साल के वित्तीय वर्ष में अगस्त तक रेलवे को जहां 13574.44 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। वहीं इस साल 25276.54 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। जो कि पिछले साल के राजस्व के मुकाबले 116 परसेंट ज्यादा है। अगर बात करें तो आरक्षित और अनारक्षित दोनों खंडों में पिछले साल की तुलना में यात्री यातायात में ज्यादा वृद्धि हुई है। रेलवे के मुताबिक लंबी दूरी की आरक्षित मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में ज्यादा वृद्धि हुई है। इसके साथ ही अगर अन्य कोचिंग राजस्व की बात करें तो वह पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक पाया गया है। इस साल अगस्त तक अन्य कोचिंग राजस्व 2437.42 करोड़ रुपए रहा अगर पिछले साल की तुलना में इसे देखा जाए तो यह 811.82 करोड़ रुपए ज्यादा है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम