निकम्मी हो गई है नीतीश सरकार, गैरजिम्मेदाराना

 | 
निकम्मी हो गई है नीतीश सरकार, गैरजिम्मेदाराना

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार की नीतीश-तेजस्वी गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि नीतीश सरकार निकम्मी हो गई है और अपने गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए बिहार के मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

संसद भवन में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से जुड़े लोग ही शराब बेच रहे हैं और इसमें उनकी पुलिस भी इन्वॉल्व है। नीतीश सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है ?

बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा पर आरोप लगाने की बजाय नीतीश सरकार ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है ? सब जानते हैं कि शराब कौन बेच रहा है ? उन्होंने राज्य सरकार पर शराबबंदी को लेकर निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार को शराबबंदी से जुड़े नियमों को सख्ती से लागू करना चाहिए, शराब बेचने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही राज्य में जहरीली शराब बनने पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगानी चाहिए।

उन्होंने शराब से मौत को लेकर नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान को गैरजिम्मेदाराना और बिहार की जनता का अपमान करने वाला बयान करार देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub