दिल्ली में 2 लोगों को गोली मारी, बदमाशों की पहचान हुई

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के कंझावला इलाके में दो लोगों को गोली मार दी गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 | 
नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के कंझावला इलाके में दो लोगों को गोली मार दी गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पीड़ितों की पहचान चांदपुर गांव निवासी मुकुल (20) और चंद्र प्रकाश (24) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार को हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ततेसर गांव में फायरिंग की घटना की सूचना पुलिस को शाम 6:24 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने कहा, मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक खाली कारतूस और खून के निशान मिले। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने कहा, पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।

--आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

WhatsApp Group Join Now
News Hub