तेज रफ्तार कार पलटी, महिला की मौत, पांच घायल
नोएडा, 11 फरवरी (आईएएनएस)। नोएडा में शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में कार सवार पांच अन्य लोग जो घायल हो गए। नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूमिका जादौन नाम की एक महिला की कार के डिवाइडर से टकराने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में पांच अन्य घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। ।
Feb 11, 2023, 10:26 IST
|
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंर्तगत गिझोड रेड लाइट के उपर एलिवेटेड रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमे सवार एक युवती भूमिका जादौन, निवासी ग्वालियर, उम्र 25, जो यूनिवो कंपनी में काम करती थी, की मृत्यु हो गई। उसके साथ कार में बैठे घायल रोबिन, प्रभाष, अर्पित, अभिषेक व श्वेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी
WhatsApp Group
Join Now