तीरथ सिंह रावत ने यूपी और उत्तराखंड में कमीशनखोरी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा, अब उत्तराखंड में भी 20 प्रतिशत कमीशनखोरी शुरू हो गई

देहरादून, 14 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
 | 
तीरथ सिंह रावत ने यूपी और उत्तराखंड में कमीशनखोरी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा, अब उत्तराखंड में भी 20 प्रतिशत कमीशनखोरी शुरू हो गई देहरादून, 14 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यूपी और उत्तराखंड सरकार को लेकर दिए अपने बयान पर तीरथ सिंह रावत का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई हिचक नहीं है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का भ्रष्टाचार को लेकर एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं। कि उत्तरप्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड में कमीशनखोरी जीरो पर होनी चाहिए थी, लेकिन यह और ज्यादा हो गई।

पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बहुत जगह बताते हैं कि कहीं भी बिना कमीशन कुछ नहीं होता। मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं होती है कि जब हम उत्तरप्रदेश में थे, तब वहां 20 प्रतिशत कमीशन दिया जाता था।

अलग होने के बाद हमको कमीशनखोरी छोड़कर जीरो पर आना चाहिए था, उत्तराखंड में भी 20 प्रतिशत कमीशनखोरी शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता। यह मानसिकता है। इसे ठीक करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों में यह भाव नहीं आएगा कि यह मेरा प्रदेश है, मेरा परिवार है तब तक कमीशनखोरी दूर नहीं होगी।

--आईएएनएस

स्मिता/एएनएम

WhatsApp Group Join Now