झारखंड के 5 शैक्षणिक संस्थानों को टॉप 100 में मिली रैंक, एक्सएलआरआई देश का 9वां टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
उल्लेखनीय है कि एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 देश के शिक्षा राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने जारी की। इस लिस्ट के अनुसार, आईआईटी-आईएसएम धनबाद को ओवरऑल टॉप 100 शैक्षणिक संस्थानों में 42वां स्थान हासिल हुआ है, जबकि देश के टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में इसे 17वें स्थान पर रखा गया है। टॉप 100 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की लिस्ट में इसे 44वां और रिसर्च करने वाले टॉप 100 इंस्टीट्यूट में 50वां स्थान हासिल हुआ है।
रांची के मेसरा स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी मेसरा) को पांच अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग हासिल हुई है। टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में इसकी रैंकिंग 53वीं हैं, जबकि टॉप 100 यूनिवर्सिटिज की कैटेगरी में इसे 71वें स्थान पर रखा गया है। आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की पढ़ाई कराने वाले संस्थानों की सूची में इसे 20वें, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कै केटेगरी में 77वें और फार्मेसी की पढ़ाई कराने वाले संस्थानों की सूची में 28वें स्थान पर रखा गया है।
आईआईएम रांची के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की श्रेणी में 24वां और लॉ की पढ़ाई कराने वाले संस्थानों में रांची स्थित एनयूएसआरएल को 24वां स्थान हासिल हुआ है।
--आईएएनएस
एसएनसी/एसजीके