छात्रों से गाली-गलौज करने पर झाबुआ एसपी सस्पेंड

भोपाल/झाबुआ, 19 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पॉलीटेक्निक के छात्रों से फोन पर कथित तौर पर गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। एसपी को निलंबित करने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है।
 | 
छात्रों से गाली-गलौज करने पर झाबुआ एसपी सस्पेंड भोपाल/झाबुआ, 19 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पॉलीटेक्निक के छात्रों से फोन पर कथित तौर पर गाली-गलौज करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। एसपी को निलंबित करने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया है।

झाबुआ के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक तिवारी का पॉलिटेक्निक के छात्र से बात करते हुए ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में छात्र सुरक्षा की मांग कर रहा था, मगर तिवारी कथित तौर पर गाली-गलौज कर रहे थे। इस मामले पर मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक को हटाने के साथ पुलिस महानिदेशक को जांच के आदेश दिए थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने सुबह जांच के आदेश दिए और दोपहर को रिपोर्ट आ गई। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि जो ऑडियो में आवाज है वह तत्कालीन पुलिस अधीक्षक की ही है, मेरे भाजों और छात्रों से ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाए इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

बताया गया है कि बीते दिनों पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों में आपस में विवाद हुआ था, जिस पर एक पक्ष ने फोन कर पुलिस अधीक्षक से संरक्षण मांगा था और अपने आप को खतरा भी बताया था। इस पर कथित तौर पर पुलिस अधीक्षक ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इस पर मुख्यमंत्री चौहान ने यह कार्रवाई की है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now