गाजियाबाद : दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने का प्रयास, ज्वेलरों के शोर मचाने पर भागे बदमाश

गाजियाबाद, 21 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने का प्रयास किया। दो-तीन बदमाश हथियार लेकर शॉप में घुस गए। यह देख ज्वेलरों ने शोर मचाया। पकड़े जाने के डर से बदमाश लूटपाट किए बिना फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। व्यापारियों ने इस वारदात को लेकर हंगामा किया।
 | 
गाजियाबाद, 21 फरवरी (आईएएनएस)। गाजियाबाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने का प्रयास किया। दो-तीन बदमाश हथियार लेकर शॉप में घुस गए। यह देख ज्वेलरों ने शोर मचाया। पकड़े जाने के डर से बदमाश लूटपाट किए बिना फरार हो गए। बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। व्यापारियों ने इस वारदात को लेकर हंगामा किया।

मामला मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में संजयनगर सेक्टर-23 स्थित जागृति विहार का है। अजय वर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वे पानी की बोतल लेकर शॉप से बाहर आए और शटर के पास खड़े होकर पानी पी रहे थे। इसी दौरान चार बदमाश आ धमके। चारों हथियारबंद थे और मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे। इन बदमाशों ने अजय को दुकान के अंदर धकेलने का प्रयास किया। ये देख अजय उनके इरादे भांप गए और शोर मचाते हुए सड़क पर आ गए। शोर सुनकर बदमाश हड़बड़ा गए। वे शॉप में अंदर घुस नहीं पाए और बाहर से ही उल्टे पांव भाग लिए। जिस वक्त वारदात हुई, जब वहां पर चहल-पहल थी। बदमाशों का दुस्साहस देखिए कि वे शॉप के गेट तक पहुंचे और भाग भी गए। इसके बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गए। दुकानदारों ने इस वारदात पर आक्रोश जताया।

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने लूट का प्रयास किया है। इससे जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश चल रही है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now