केदारनाथ के महत्वपूर्ण पड़ाव में व्यापारियों ने किया बाजार बंद

रुद्रप्रयाग (सोनप्रयाग), 21 मई (आईएएनएस)। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में रविवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है। उसके बाद वहां पर श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने और ठहरने की भारी असुविधा हो रही है।
 | 
रुद्रप्रयाग (सोनप्रयाग), 21 मई (आईएएनएस)। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में रविवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है। उसके बाद वहां पर श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने और ठहरने की भारी असुविधा हो रही है।

वहीं व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने बीच बाजार में बैरिकेडिंग लगा दी है जिससे अवस्थाएं पैदा हो रही हैं और उनके रोजगार पर इसका बड़ा असर पड़ा है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बीच बाजार में बैरिकेडिंग न लगाए जाएं। यदि ये हटाए नहीं गए तो बाजार अनिश्चित काल के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं प्रशासन और पुलिस व्यापारियों से वार्ता कर रही है ताकि समस्या को सुलझाया जाए।

--आईएएनएस

स्मिता/एसकेपी

WhatsApp Group Join Now
News Hub