इटावा में बिचौलियों से दवा खरीदने का बनाया था दबाव, एफआईआर के आदेश

लखनऊ, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार को चार जिलों में अलग-अलग मामलों पर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
 | 
लखनऊ, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार को चार जिलों में अलग-अलग मामलों पर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों पर कार्रवाई होगी।

इटावा जिला चिकित्सालय में तीमारदार पर बिचौलियों के माध्यम से दवा खरीदने का दबाव बनाए जाने का प्रकरण सामने आया था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अस्पताल के सीएमएस से दवा के खेल में शामिल डॉक्टर-कर्मचारियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चार दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट देनी है। डिप्टी सीएम ने प्रकरण में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं।

चंदौली जिला अस्पताल में संवेदनहीनता की घटना का डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया है। यहां दुर्घटना के बाद मरीज की मौत हो गई। अस्पताल ने शव को बिना ढके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना बेहद संवेदनहीन व दुखद है। सीएमओ पूरे मामले की विस्तृत जांच करें। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। तीन दिन के अंदर रिपोर्ट प्रेषित कर डॉक्टर-कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाए।

प्रतापगढ़ के संडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं को नाश्ता व भोजन न दिए जाने संबंधी प्रकरण बेहद गंभीर है। सीएमओ तत्काल सेवा प्रदाता एजेंसी की भूमिका की जांच करें। एजेंसी पर प्रभावी कार्रवाई करें। चार दिन में पूरे प्रकरण की आख्या उपलब्ध कराए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मातृ शिशु मृत्युदर के आंकड़ों में कमी लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम योजनाएं संचालित कर रही है।

इसमें गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गाजियाबाद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अव्यवस्थाओं के प्रकरण की भी सीएमओ जांच करें। समस्याओं का अभिलंब निस्तारण करें।

--आईएएनएस

विकेटी/एसजीके

WhatsApp Group Join Now
News Hub