अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे अमित शाह
श्रीनगर, 22 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
Jun 22, 2023, 12:57 IST
|
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि यह बैठक शुक्रवार को होगी, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अगले दिन गुफा मंदिर के दर्शन करने वाले हैं।
वहीं अमित शाह शनिवार को तीर्थयात्रियों के ठहरने और सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों का जायजा भी करेंगे। साथ ही बालटाल आधार शिविर का दौरा करेंगे।
जानकारी मिल रही है कि अपनी इस यात्रा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में गुज्जर, बकरवलसंड और पहाड़ी समुदायों के लोग शामिल होंगे।
बता दें कि इस वीवीआईपी दौरे को देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी
WhatsApp Group
Join Now