डेढ़ सौ पुलिस अफसरों की सिक्योरिटी, चार डाक्टरों के सा‍थ भारी भरकम लश्कर में यूपी लाया जाएगा डान मुख्तार अंसारी, आज दोपहर को रवाना होगा

न्यूज टुडे नेटवर्क। पंजाब की रोपड़ जेल से बाहुबली विधायक डान मुख्तार अंसारी को लेने यूपी पुलिस का दस्ता पहुंच चुका है। रोपड़ जेल में यूपी पुलिस की हलचल जारी है। पंजाब की रोपड़ जेल के बाहर हाई प्रोफाइल गहमागहमी का माहैल है। आज दोपहर मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस पंजाब से रवाना होगी। बाहुबली
 | 
डेढ़ सौ पुलिस अफसरों की सिक्योरिटी, चार डाक्टरों के सा‍थ भारी भरकम लश्कर में यूपी लाया जाएगा डान मुख्तार अंसारी, आज दोपहर को रवाना होगा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पंजाब की रोपड़ जेल से बाहुबली विधायक डान मुख्‍तार अंसारी को लेने यूपी पुलिस का दस्‍ता पहुंच चुका है। रोपड़ जेल में यूपी पुलिस की हलचल जारी है। पंजाब की रोपड़ जेल के बाहर हाई प्रोफाइल गहमागहमी का माहैल है। आज दोपहर मुख्‍तार को लेकर यूपी पुलिस पंजाब से रवाना होगी। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आज मंगलवार को UP पुलिस के हवाले किया जाएगा। इसके लिए UP पुलिस का लाव-लश्कर रोपड़ पहुंच चुका है। दरअसल, सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब के गृह विभाग को अंसारी को शिफ्ट करने संबंधी जानकारी दे दी थी और अब बांदा से पुलिस की एक टीम पंजाब के रोपड़ के लिए रवाना हुई। रात ढाई बजे स्पेशल टीम यहां रोपड़ पुलिस लाइन पहुंची।

अंसारी का कड़े पहरे में बांदा ले जाया जाएगा, जिसके लिए 10 गाड़ियों का काफिला चलेगा। रात ढाई बजे से ही यहां उत्‍तर प्रदेश पुलिस के वाहनों का आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो आज सुबह साढ़े 8 बजे तक जारी रहा। फिलहाल प्रत्यर्पण के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल के लिए निकल पड़ेगी।

मुख्तार अंसारी को बांदा शिफ्ट किए जाने को लेकर UP पुलिस सारे सुरक्षा प्रक्रिया पर भी ध्यान दे रही है। पुलिस की एक पार्टी रविवार देर रात ही रोपड़ पहुंच चुकी थी। वह सोमवार को दिन भर जेल के आसपास चक्कर लगाती रही है। चूंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंसारी को उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में शिफ्ट किया जाना है। ऐसे में अंसारी की सुरक्षा को लेकर भी पूरी तैयारी चल रही है और यही कारण है भारी लाव-लश्कर के साथ UP पुलिस पंजाब पहुंची है। अंसारी की सेहत ठीक नहीं होने के कारण UP पुलिस 4 डॉक्टरों को भी साथ लेकर आई है।