राहुल गांधी ने कहा- जो कहा सो किया, कब्रिस्‍तान और श्‍मशान दोनों...

कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होने पर सरकार और पीएम मोदी को घेर रही कांग्रेस

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना संक्रमण के बिगड़े हालातों पर काबू पाने में नाकाम सरकार पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी ने जुबानी हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि जो वायदा किया था वो दिया श्‍मशान और कब्रिस्‍तान दोनों। राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करके कोरोना से बिगड़ती व्‍यवस्‍था पर सरकार को घेरा। इससे पहले भी कोरोना संक्रमण को लेकर राहुल गांधी ने सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था, ''ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. PM Cares?'' राहुल गांधी अक्सर ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं. कोरोना काल में कांग्रेस पीएम केयर फंड को लेकर भी लगातार सवाल कर रही है.

प्रियंका गांधी ने ये किया ट्वीट

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से टेस्टिंग बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ''यूपी में 10 दिन में संक्रमण 7 गुना हो गया। अब ये गाँवों की ओर भी बढ़ रहा है। शहरों में टेस्ट की भयानक कमी है और उनमें से RTPCR आधे से भी कम हो रहा है। बाकी Antigen। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बनारस, इलाहाबाद में भी टेस्ट में वेटिंग है. अगर प्रदेश को बचाना है तो अधिकतम RTPCR करिए।