डान मुख्तार की पत्नी ने जतायी एनकाउंटर की आशंका, सुप्रीमकोर्ट से सुरक्षाबलों की निगरानी और वीडियोग्राफी के साथ यूपी लाने की गुहार

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पुलिस माफिया डान मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब की रोपड़ जेल पहुंच चुकी है। उधर दूसरी ओर मुख्तार अंसारी की पत्नी ने मुख्तार का विकास दुबे जैसा एनकाउंटर होने की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगायी है। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां ने सुप्रीम कोर्ट से
 | 
डान मुख्तार की पत्नी ने जतायी एनकाउंटर की आशंका, सुप्रीमकोर्ट से सुरक्षाबलों की निगरानी और वीडियोग्राफी के साथ यूपी लाने की गुहार

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पुलिस माफिया डान मुख्‍तार अंसारी को लेने पंजाब की रोपड़ जेल पहुंच चुकी है। उधर दूसरी ओर मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी ने मुख्‍तार का विकास दुबे जैसा एनकाउंटर होने की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगायी है। मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी अफशां ने सुप्रीम कोर्ट से केन्‍द्रीय बलों की निगरानी में यूपी लाए जाने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की मांग भी की है। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की आज बांदा जेल में 26 माह बाद वापसी होगी। उसे हिरासत में लेने के लिए बांदा पुलिस रूपनगर पुलिस लाइन पहुंच चुकी है। इससे पहले मुख्तार का कोरोना टेस्ट कराया गया।

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू की गई है। हैंडओवर के बाद करीब 16 घंटे में मुख्तार को लेकर 882 किमी तय कर टीम बांदा पहुंचेगी। इसी बीच मुख्तार अंसारी की की पत्नी आफशां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर अपने पति का हाल विकास दुबे जैसा होने की आशंका जताई है। उन्होंने वीडियोग्राफी कराने और केंद्रीय बल लगाने की मांग की है। आफशां ने अपनी याचिका में कहा- माफिया डॉन बृजेश सिंह बेहद प्रभावशाली है। वह मुख्तार अंसारी को मारने की साजिश रच रहा है। उनका कहना है कि मुख्तार के खिलाफ चल रहे मामलों को फ्री फेयर तरीके से चलाया जाना चाहिए। यदि किसी राजनीतिक प्रतिशोध में कोई कार्रवाई की जाती है तो वह सही नहीं होगा।

वहीं, यूपी पुलिस ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस रूट से मुख्तार को लाएगी। उसका कहना है कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है। अंसारी की सेहत ठीक न होने के कारण UP पुलिस के साथ 4 डॉक्टर भी मौजूद हैं। बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को UP की जेल वापस भेजने का आदेश दिया था।